हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन थे अमिताभ के फैन, रखते थे ये खास शौक
समाजवादी पार्टी के नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन की रविवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
अमिताभ के थे फैन-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के लुक और हेयर स्टाइल का अनुसरण करने वाले रंजीत बच्चन बताते थे कि वह बिग बी को अपना आदर्श मानते थे। उन्हें साइकिलिंग का भी शौक था।
उस दौर में गोरखपुर के आसपास रंजीत बच्चन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करवाते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने दो शादियां की थी।
जांच में जुटी पुलिस-
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बच्चन (40) हजरतगंज क्षेत्र में सुबह सैर के लिए निकले थे, तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।
शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
बच्चन समाजवादी पार्टी से जुड़े थे और वह अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष भी थे।
यह भी पढ़ें: शाहीन बाग में फायरिंग कर बोला युवक, इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी
यह भी पढ़ें: लखनऊ : दिन दहाड़े चली गोली, हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या