‘चूरन’ बेचते हैं इस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर
देश में फर्जी यूनिवर्सिटी और उनसे मिलने वाली फर्जी डिग्रियों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन आज हम आपको प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के एक ऐसे वाइस चांसलर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सड़क पर बैठकर चूरन बेचता है। जी हां, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस नाम की यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्याम सुंदर शर्मा की जब तलाश की गई तो वह एक मंदिर के बाहर चूरन बेचता हुआ मिला।
फर्जी है यूनिवर्सिटी
दरअसल, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने 30 जून को नोटिस जारी कर 22 यूनिवर्सिटी को फर्जी करार दे दिया था। इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश की भी आठ यूनिवर्सिटी शामिल थीं। इनमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस मुक्त विश्वविद्यालय भी शामिल है, इसी के वाइस चांसलर हैं श्याम सुंदर शर्मा। श्याम सुंदर आजकल अलीगढ़ में आर्य समाज मंदिर के बाहर आयुर्वेदिक चूरन बेच रहा है।
Also read : इनके पास है सपनों को हकीकत में बदलने का मंत्र
घर बैठे डिग्री देती थी यूनिवर्सिटी
सैकड़ों छात्र-छात्राओं की तरफ से यूनिवर्सिटी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद वर्ष 1990 में श्याम सुंदर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। अलीगढ़ के तत्कालीन डीएम अरुण कुमार बिट के पास ऐसी तमाम शिकायतें आईं जिनके मुताबिक ये यूनिवर्सिटी फर्जी डिग्री बेच रही थी। श्याम सुंदर को गिरफ्तार भी किया गया, लेकिन जमानत पर बाहर आकर उसने ये काम चालू रखा।
राष्ट्रपति ने किया समर्थन
श्याम सुंदर शर्मा का कहना है कि उनकी यूनिवर्सिटी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 1985 एक्ट के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि वे लोगों को घर बैठे शिक्षा देने की फरियाद लेकर तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन से भी मिले थे और राष्ट्रपति ने उनकी इस योजना का समर्थन भी किया था। लेकिन जब मैने यूनिवर्सिटी के लिए जमीन मांगी तो मुझे जमीन नहीं दी गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)