आ गई निर्भया के दोषियों की फांसी की नई तारीख
निर्भया रेप केस के चारों दोषियों की फांसी की नई तारीख तय हो गई है। दोषियों के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है। अब निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी की सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।
इसी अदालत ने पहले विनय शर्मा, मुकेश सिंह, पवन गुप्ता और अक्षय कुमार सिंह के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया था और 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय की थी।
लेकिन मुकेश सिंह के दया याचिका दायर करने के बाद यह तय हो गया था कि इस दिन फांसी नहीं दी जा सकेगी।
राष्ट्रपति ने ख़ारिज की मुकेश की दया याचिका-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया बलात्कार मामले के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। मुकेश 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार मामले के चार दोषियों में से एक है।
आरोपियों के पास बचे हैं ये विकल्प-
दया याचिका खारिज होने के साथ ही मुकेश सिंह के सभी विकल्प खारिज हो गए हैं। हालांकि बाकी तीन दोषियों अक्षय कुमार सिंह, पवन गुप्ता और विनय शर्मा के पास विकल्प है।
विनय के पास दया याचिका का विकल्प है तो पवनन और अक्षय के पास क्यूरेटिव पिटीशन तथा दया याचिका, दोनों विकल्प हैं।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने खारिज की निर्भया के दोषी मुकेश की दया याचिका, अब फांसी पक्की
यह भी पढ़ें: फांसी से पहले ही निर्भया के दोषी ने की आत्महत्या की कोशिश