यहां जमीन के अंदर बसता है गांव
क्या आपने एक ऐसे गांव का नाम सुना है जो जमीन के अंदर हो। जी हां, चौकिए मत, दुनिया में एक गांव ऐसा भी है जिसके सारे लोग जमीन के नीचे रहते हैं। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित इस गांव का नाम ‘कूबर पेडी’ है। यहां के लोगों ने यहां के ओपल की खदानों में घर बनाए हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस गांव में सबसे ज्यादा ओपल के माइंस हैं। यही कारण है कि इस गांव को ‘ओपल कैपिटल ऑफ वर्ल्ड’ कहा जाता है। बता दें कि ओपल एक दूधिया रंग का कीमती पत्थर होता है।
खतरनाक एरिया
दरअसल, कूबर पेडी एक खतरनाक एरिया है, इसलिए यहां पर गर्मियों में तापमान बहुत ज्यादा और सर्दियों में बहुत कम हो जाता है। ये घर बाहर से तो मिट्टी के बने नजर आते हैं, लेकिन अंदर से इनकी सजावट किसी महल से कम नहीं हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के 60 फीसदी लोग अंडरग्राउंड घरों में रहते हैं। माइंस के अंदर बने घरों की सजावट मन को मोह लेती है।
Also read : सपने, संघर्ष और सफलता की कहानी
AC की नहीं पड़ती जरूरत
यहां की बनावट ऐसी है कि लोगों को यहां न तो गर्मियों में एसी की जरुरत पड़ती है और न ही सर्दियों में हीटर की। गौरतलब है कि 1915 में यहां पर माइनिंग का काम शुरु हुआ था। इसके कारण यहां के लोगों को रहने से बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता था। इसके बाद लोगों ने माइनिंग खत्म होने के बाद यहां के माइंस में ही शरण ले ली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)