राष्ट्रपति उम्मीदवार के नामों पर चर्चा और विचार जारी : शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। शाह ने इस सवाल पर पार्टी के पत्ते नहीं खोले। उन्होंने केवल इतना कहा, “हम अपने और राजग के घटकों के बीच विभिन्न नामों पर चर्चा और विचार कर रहे हैं।”
शिवसेना द्वारा सुझाए गए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन के नामों पर उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी फैसला लेने से पूर्व सभी नामों पर विचार किया जाएगा और चर्चा की जाएगी।
उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चुटकी ली, “अगर आपके मन में कोई नाम है तो मुझे बताएं। हम उस पर भी विचार करेंगे।”
Also read : त्रिपुरा : कांग्रेस के ये पूर्व अध्यक्ष भाजपा में हुए शामिल…
इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार के तीन साल पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया।
शाह ने कहा, “आजादी के बाद से मोदी जी सबसे लोकप्रिय और योग्य प्रधानमंत्री हैं। भाजपा ने केवल तीन वर्षो में वह हासिल कर लिया, जो पिछले 50 वर्षो में नहीं किया गया।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)