कोलकाता। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दूसरे भाग के 31 सीटों के लिए 11 अप्रैल से पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा के साथ अधिसूचना जारी कर दी। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिव्येंदु सरकार ने कहा कि इस चरण के लिए विभिन्न पर्यवेक्षक अपनी अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए जल्द ही आएंगे।
सरकार ने बताया कि उम्मीदवार 21 मार्च तक परचा दाखिल कर सकेंगे जबकि 22 को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 26 मार्च को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी। उन्होंने कहा कि पश्चिम मेदनीपुर, बांकुड़ा और बर्धमान जिलों में 31 सीटों पर चुनाव के पहले चरण के दूसरे हिस्से के लिए सभी इंतजामात अंतिम चरण में है।