गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है।
पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने शाहदरा और मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्तों को पत्र लिखकर शुक्रवार को मिली धमकी की शिकायत की है।
उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
दो डॉन पहले आई थी कॉल-
गौरतलब है कि गंभीर को दो दिन पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है जिसकी शिकायत उन्होंने आज दर्ज कराई है। उन्होंने डीसीपी शाहदरा को एक पत्र लिखा है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी इंटरनेशनल कॉल से मिली है।
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पुलिस से निवेदन किया है कि इस संदर्भ में एफआईआर दर्ज कराई जाए और उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। दिल्ली पुलिस ने बीजेपी सांसद की शिकायत का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: वो शख्सियत, जिसने जंगलों को बचाने के लिए लगा दी थी जान की बाजी
यह भी पढ़ें: नाराज पत्नी को मनाने के लिए टॉवर पर चढ़ा पति…