ससुराल वालों को चूना लगाकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिला के छोटा पारा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक नववधू ने अपने ससुरालीजनों को रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया और घर से नकदी और कीमती आभूषण लेकर फरार हो गई। ससुरालीजन जब शनिवार सुबह जागे तब नकदी और अन्य कीमती वस्तुओं के साथ बहू घर से गायब मिली।
पुलिस अधीक्षक (नगर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, प्रवीण और आजमगढ़ निवासी रिया की नौ दिसंबर को शादी हुई थी।
उन्होंने कहा कि दुल्हन 70,000 नकद और तीन लाख के आभूषणों के साथ भाग गई है। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और कार्रवाई की जाएगी।
बिचौलिए को तलाश रही पुलिस-
पुलिस अब इस शादी को कराने वाले बिचौलिए टिंकू को तलाश रही है। शादी के बाद दुल्हन के साथ टिंकू था और अब दुल्हन के साथ वह भी फरार है।
दुल्हे के पिता राम लड़ैते ने कहा, “प्रवीण की शादी में हमने चार लाख रुपये खर्च किए। विवाह आजमगढ़ में संपन्न हुआ और बिचौलिया टिंकू शादी से ठीक पहले यह बोलकर रुपये ले गया कि दुल्हन का परिवार बहुत गरीब है और वह इससे अपनी बेटी के लिए आभूषण बनवा रहा है।”
प्रवीण ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी पत्नी मुझे ऐसे धोखा देगी। मेरे पूरे परिवार की गांव में बेइज्जती हुई है और हमें आर्थिक नुकसान भी हुआ है। मैं चाहता हूं कि उसकी गिरफ्तारी हो।”
(एजेंसी)
यह भी पढ़ें: पति के दोस्त ने किया महिला से दुष्कर्म, अश्लील फोटो दिखाकर करता था ब्लैकमेल
यह भी पढ़ें: पहले उठी बेटी की डोली और फिर मां की अर्थी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)