स्थानीय खेलों को राष्ट्रीय स्तर लाने की होगी कोशिश:पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि भारत को एकजुट करने में खेलों ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी सरकार कबड्डी जैसे स्थानीय खेलों को देश के विभिन्न कोनों से राष्ट्रीय स्तर पर लाने की कोशिश कर रहा है। किन्नौर में भारत की उड़न पारी कही जाने वाली दिग्गज एथलीट पी.टी.ऊषा के स्कूल ‘ऊषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ में सिंथेटिक ट्रेक के उद्घाटन के अवसर पर मोदी ने यह बात कही।
मोदी ने कहा, “हमारा देश विविध संस्कृतियों का धनी है। इसमें 100 से अधिक भाषाएं बोली जाती हैं और 1,600 से अधिक बोलियां हैं। इन सभी चीजों को एकजुट करने में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए यह बात कही। उन्होंने भारतीय खेल जगत में पी.टी. ऊषा के योगदान को भी सराहा।
Also Read: आप के इस बड़े नेता के यहां सीबीआई का छापा
मोदी ने कहा कि ‘ऊषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ में खुले नए ट्रैक से प्रशिक्षुओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, मोदी ने ‘ऊषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स’ की तारीफ करते हुए इस स्कूल में साधारण और सीमित संसाधनों का उपयोग करके हर अवसर का सर्वोत्तम उपयोग किया जा रहा है।मोदी ने कहा कि खेल जीवन में कई चीजें सिखाता है, जो एक व्यक्ति की सोचने की क्षमता को निखारता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)