अजित पवार ने मानी अपनी गलती, चाचा शरद पावर ने किया माफ
महाराष्ट्र से सबसे बड़ी खबर यह है कि एनसीपी सुप्रीमो चाचा शरद पवार ने अपने भतीजे अजीत पवार को माफ कर दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुधवार को शुरू हो गया।
प्रोटेम स्पीकर कालीदास कोलांबकर ने 288 सीटों वाली विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं।
उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को पद की शपथ लेंगे
इससे पहले मंगलवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच अजित पवार के इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी एक प्रेस कांफ्रेंस में अपना इस्तीफा देने की घोषणा कर दी।
वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित नेता उद्धव ठाकरे 28 नवंबर को पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल से मिलने के बाद कार्यक्रम में बदलाव
इससे पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने तीनों दलों की संयुक्त बैठक में घोषणा की थी कि नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह एक दिसंबर को होगा, लेकिन उद्धव के राज्यपाल से मिलने के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने अजित पवार के पक्ष में विधायकों की कथित लामबंदी के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरकार बनाने के मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले का कानूनी निपटारा करते हुए बुधवार को विधानसभा में बहुमत परीक्षण कराये जाने के आदेश दिये थे।
अजीत पवार ने आखिर में अपनी गलती स्वीकार की
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अजीत पवार ने आखिर में अपनी गलती स्वीकार की है। यह पारिवारिक मामला है और पवार साहब ने उन्हें माफ कर दिया है। वह पार्टी में हैं और पार्टी में उनकी स्थिति नहीं बदली है।
संजय राउत बोले, हमारा मिशन पूरा हो गया
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे।
मुंबई में विधानसभा में एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा, कई नई जिम्मेदारी।
महाराष्ट्र का हर नागरिक हमारे साथ खड़ा था।