अजित पवार के इस्तीफे के बाद संजय राउत बोले- वो हमारे साथ
शिवसेना नेता ने साफ कहा कि अजित पवार इस्तीफे के बाद भी हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे को होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और पांच साल तक करेंगे शासन।
महाराष्ट्र के अगले CM होंगे उद्धव ठाकरे
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर मंगलवार को कहा कि 27 नवंबर (बुधवार) को फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था लेकिन उससे पहले ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस व डिप्टी सीएम अजित पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अजीत पवार के इस्तीफे के बाद शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अजीत दादा इस्तीफा दे दिए हैं।
वे हमारे साथ हैं।
अब उद्धव ठाकरे पांच साल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे।
अजीत पवार ने तीन दिन के बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया
बता दें कि महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शनिवार को शपथ लेने वाले अजीत पवार ने तीन दिन के बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया।
बताया जा रहा है कि उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा सौंपा है।
आज सुबह से ही अजीत पवार को लेकर कयास लगने लगे थे।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया
सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया। इसके अलावा सोमवार शाम को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 162 विधायकों की एक होटल में परेड कराई थी।
उसके बाद से ही फडणवीस के लिए बहुमत साबित करने की राह मुश्किल मानी जा रही थी।
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की याचिका पर मंगलवार को कहा कि 27 नवंबर (बुधवार) को फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था लेकिन उससे पहले ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस व डिप्टी सीएम अजित पवार ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
फडणवीस ने कहा कि सुबह अजित पवार उनसे मिले थे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था।
उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री पद से अजित पवार के इस्तीफे के बाद हमारे पास बहुमत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें महसूस हुआ कि हमारे पास संख्या बल नहीं है और हम खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होना चाहते इसलिये यह फैसला किया।
इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा था कि अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।
राउत ने कहा, ‘‘ अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह हमारे साथ हैं। उद्धव ठाकरे अब अगले पांच वर्ष तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे।’’
महाराष्ट्र में गत शनिवार सुबह आठ बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने यहां राजभवन में फडणवीस और पवार को क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई थी।
राज्यपाल के फैसले के खिलाफ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने शीर्ष अदालत का रुख किया था, जिसके बाद आज मंगलवार को न्यायालय ने फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक शक्ति प्रदर्शन करने का निर्देश दिया था।