फिरोज खान नियुक्ति विवाद: 15वें दिन भी धरना जारी, छात्रों ने वीसी से पूछे 5 सवाल

0

फिरोज खान नियुक्ति विवाद में 15वें दिन भी छात्रों का धरना जारी है। छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं।

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्राशासन के सामने 5 मांगें रखी है।

जवाब देने के लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने 10 दिन का समय मांगा है।

क्या हैं छात्रों की मांगें?-

– छात्रों ने सवाल पूछा है कि इस नियुक्ति प्रक्रिया में विश्वविद्यालय ने यूजीसी के किस शार्ट लिस्टिंग प्रक्रिया को अपनाया है?

-विश्वविद्यालय संविधान के अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया सम्पन्न हुई है?

-क्या बीएचयू ऐक्ट के 1904, 1096, 1915, 1955, 1966 व 1969 ऐक्‍ट को केंद्र में रखकर यह नियुक्ति की गई है ?

-संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में क्या संकाय के अन्य सभी विभागों के अनुरूप ही शार्ट लिस्टिंग हुई है ?

– क्या संकाय के सनातन धर्म के नियमों को ध्यान में रखकर शार्ट लिस्टिंग की गई है?

पीएमओ ने तलब की रिपोर्ट-

दूसरी तरफ पीएमओ ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है।

इस मामले में जिला प्राशासन से रिपोर्ट तलब करने के साथ ही बीएचयू परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है।

जिले में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा की अनुपस्थिति में अधिकारी घबराए हुए हैं।

आनन फानन में रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें: BHU में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति के खिलाफ सुंदर कांड का पाठ

यह भी पढ़ें: फिरोज खान नियुक्ति विवाद में छात्रों को मिला संत समाज का समर्थन

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More