अयोध्या मामले पर बोले अरशद मदनी – SC के फैसले के खिलाफ करेंगे अपील
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मालूम है कि रिव्यू पिटीशन का हाल क्या होना है लेकिन फिर भी हमारा यह हक है।
अरदश मदनी ने कहा कि हम न मस्जिद को दे सकते हैं और न ही उसकी जगह कोई जमीन ले सकते हैं।
मुकदमे में हमें हमारा हक नहीं दिया गया।
मामले में जमीयत उलेमा-ए-हिंद रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी।
AIMPLB की हुई बैठक-
बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ के मुमताज डिग्री कॉलेज में चली AIMPLB की बैठक चली।
बोर्ड की बैठक में क्या फैसला हुआ यह प्रेस कॉन्फ्रेंस में पता चलेगा।
इस बैठक पर बाबरी मस्जिद मामले में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि इस मसले को यहीं पर खत्म कर दिया जाए।
उन्होंने कहा कि फैसला आ गया है और हमने मान भी लिया है। अब हम आगे नहीं जाना चाहते।
आगे कहा कि हम हिंदुस्तान के मुसलमान है और हिंदुस्तान का संविधान भी मानते हैं।
बता दें कि एक दिन पहले ही मामले से जुड़े मुस्लिम पक्षकारों ने बोर्ड को अपनी राय दी थी।
उनकी राय थी कि वह फैसले के खिलाफ अपील की मंशा रखते हैं।
यह भी पढ़ें: अयोध्या : जमीन की कीमतों में उछाल, बढ़ी मांग
यह भी पढ़ें: अयोध्या फैसले के बाद आया पवन सिंह का ये गाना, रिलीज होते ही मिले ताबड़तोड़ व्यूज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)