योगी सरकार का वादा : काम हुआ आधा, जानें पूरी खबर…
योगी सरकार ने प्रदेश की सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी विभागीय अफसरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा था, लेकिन प्रदेश में अब भी कई सड़कों पर मरम्मत का कार्य जारी है। पीडब्ल्यूडी ने इस आदेश का पालन कर पाने में असमर्थता जाहिर की थी क्योंकि इसे पूरा करने में सबसे बडी दिक्कत फंड की थी..हालांकि पीडब्ल्यूडी द्वारा प्रदेश की आधे से ज्यादा सड़कों पर मरम्मत कर लेने का दावा किया गया है…
उपमुख्यमंत्री श्री केशव मौर्य जी की प्रेसवार्ता व समीक्षा बैठक
उपमुख्यमंत्री श्री केशव मौर्य जी 15 जून को पूर्वान्ह 11 बजे विश्वेश्वरैया हॉल पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या 15 जून को राजयसेतु निगम के कार्यो की समीक्षा बैठक 12 बजे सेतु निगम में करेंगे बैठक।
लक्ष्य में किये गये बदलाव व उसकी पूर्ति
पब्लिक वर्कर्स डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी) का लक्ष्य 7 जून तक 85 हजार 942 किमी सड़क को गड्ढा मुक्त करने का था, लेकिन 13 जून को जारी डाटा में डिपार्टमेंट का लक्ष्य घटाकर 85 हजार 160 किमी कर दिया गया। 12 जून तक 66039.14 किमी का लक्ष्य ही प्राप्त किया गया है। इस तरह पीडब्ल्यूडी ने 77.55% लक्ष्य पूरा किया है।
नेशनल हाईवे को 189 किमी का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 133 किमी का काम पूरा हुआ है यानी 70.37 फीसदी ही लक्ष्य की प्राप्ति की गई।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 60 किमी सड़क गड्ढामुक्त करनी था, जिसमे से 48.85 किमी तक ही काम पूरा हुआ यानी सिर्फ 81.42% ही काम को पूरा किया गया।
पंचायती राज डिपार्टमेंट को 3890 किमी सड़क गड्ढा मुक्त करनी थी, लेकिन इसमें से 255.12 किमी सड़क ही गड्ढा मुक्त हुई यानी सिर्फ 6.56 फीसदी काम किया गया।
मंडी परिषद को 10 हजार 193 किमी सड़क पर काम करना था, जिसमें से 1811 किमी तक ही काम हुआ। कुल 17.77% काम किया गया।
गन्ना विभाग को 3 हजार 716 किमी सड़क को गड्ढा मुक्त करना था, लेकिन अभी तक 457 किमी का लक्ष्य ही पूरा हुआ यानी 12.31% काम हुआ।
सिंचाई विभाग का लक्ष्य 9 हजार 668 किमी था, लेकिन यहां तो काम ही नहीं शुरू किया गया।
इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लक्ष्य 1703 किमी था, जिसमें से 95.41% काम करके 1624.91 किमी सड़क गड्ढा मुक्त कर दी गई।
नगर निकाय और नगर निगम के जिम्मे 6 हजार 455 किमी सड़क थी, लेकिन 1071.09 किमी सड़क ही गड्ढा मुक्त हुई। यहां सिर्फ 16.59% काम पूरा हुआ।
कुल मिलाकर 9 डिपार्टमेंट्स को कुल 1,21,034 किमी सड़क को गड्ढा मुक्त करना था, लेकिन अभी तक 71 हजार 440.71 किमी सड़क को ही गड्ढा मुक्त किया जा सका। 12 जून तक 59.03% काम हुआ है।
Also read : मुरादाबाद में दिखे ब्रांडेड भिखारी, लोगों ने की शिकायत
सीएम ने 15 जून तक सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था। सीएम के दावे को लेकर भी निगम के अधिकारी चौकन्ने नहीं हैं। नगर निगम ने कुछ मुख्य इलाकों की सड़क के गड्ढे भरे हैं, जबकि इंटरनल रूट के गड्ढों की अनदेखी की गई है। ऐसा करना गलत है। हर जगह काम हो। सड़क के गड्ढों की वजह से आएदिन वाहन चालक घायल होते हैं। उसके बावजूद इन्हें ठीक करने में नगर निगम लापरवाही कर रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)