इंदौर : भीषण आग से चार मंजिला जल कर खाक
भीषण आग से सोमवार को यहां चार मंजिला होटल जल कर खाक हो गया। हादसे में फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर के सबसे पॉश इलाकों में शुमार विजय नगर के होटल गोल्डन गेट में आग लगी।
आग इतनी भीषण थी कि लपटों ने करीब दो घंटे में होटल की चारों मंजिलों को अपनी जद में ले लिया।
इस परिसर से उठता गहरा काला धुआं दूर से देखा जा सकता था।
उन्होंने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिलते ही होटल में मौजूद लोगों को फौरन बाहर निकाला गया।
अंदरूनी हिस्सों में फैलती आग-
#MadhyaPradesh : इंदौर में भीषण आग से चार मंजिला होटल जल कर हो गया खाक pic.twitter.com/VnBYi7QAlY
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) October 21, 2019
इसके साथ ही, होटल से सटी रहवासी इमारतों के लोगों को सावधान किया गया।
चश्मदीदों के मुताबिक, अग्निशमन दल के कर्मचारियों को होटल की भीषण आग बुझाने में खासी दिक्कतों से जूझते देखा गया।
पूरा होटल लपटों से घिरा होने के कारण वे केवल बाहर से पानी का छिड़काव कर पा रहे थे।
जबकि आग इस परिसर के अंदरूनी हिस्सों में फैलती जा रही थी।
कारण का पता नहीं चल सका-
आग बुझाने में लगे इंदौर नगर निगम के उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान ने बताया, ‘होटल में रेस्तरां और करीब 25 कमरे हैं।’
पुलिस के मुताबिक फिलहाल अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।
चौहान ने कहा कि अग्निकांड का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
खबर लिखे जाने तक होटल की आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास जारी थे।
यह भी पढ़ें: सूरत अग्निकांड : बिजली का खंभा बना 20 बच्चों की मौत का कारण
यह भी पढ़ें: वाराणसी एयरपोर्ट अग्निकांड : आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)