कुशीनगर : दिनदहाड़े पत्रकार की गला रेतकर हत्या, इलाके में हड़कंप
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां एक पत्रकार की निर्मम तरीके से गला रेतकर हत्या कर दी गई। गांव से कुछ दूर खेत में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और किन लोगों ने अंजाम दिया है। एक पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या से गांव में सनसनी मच गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पत्रकार का नाम राधेश्याम शर्मा है। वह दैनिका अखबार ‘आज’ में काम करता था। पत्रकार की हत्या का यह मामला हाटा कोतवाली के दुबौली गांव की है।
खेत में देखा लाश तो उड़ गए होश—
सुबह जब गांव वालों ने खेत में लाश को देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तुरंत इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जहां से शव बरामद हुआ है वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है। स्थानीय लोग आक्रोशित है। इस कारण वहां भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस पर महिला को थप्पड़ मारने का आरोप, जमकर हुआ हंगामा