पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर पर बढ़ी सियासी गर्माहट, अखिलेश यादव पहुंचे मृतक के घर
उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर को लेकर सियासत शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मुलाकात की। सपा प्रमुख ने इस एनकाउंटर को फर्जी करार दिया और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
झांसी पहुंचे अखिलेश यादव-
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव झांसी जिले में स्थित पुष्पेंद्र के गांव कारगुआ खुर्द पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। अखिलेश यादव आज सर्किट हादस में रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार को लखनऊ वापस रवाना होंगे।
मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार की ठोको नीति के चलते पुलिस बेकाबू हो गई है। अपराध रोकने में नाकाम पुलिस निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर आतंक फैलाने में लगी है।
न्यायिक जांच की मांग-
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र यादव मुठभेड़ कांड की हाईकोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में सत्ता का दंभ अब सिर चढ़कर बोल रहा है। वह जनता की आवाज को बूटों तले रौंदते हुए मनमानी पर उतर आई है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी : दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
यह भी पढ़ें: नोएडा में मुठभेड़, लाख रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार