अफगानिस्तान : राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भीषण विस्फोट, तालिबान पर शक
अफगानिस्तान में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कट्टरपंथियों ने शहर के दक्षिणी हिस्से सहित कई इलाकों में विस्फोट किए जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय अस्पताल के प्रमुख नैमतुल्लाह ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘कंधार शहर में एक मतदान केंद्र के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल लाया गया।’
अधिकारियों ने देश के कई हिस्सों में छिटपुट विस्फोट की जानकारी भी दी है।
देश में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव-
गौरतलब है कि देश भर में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति चुनाव जारी है। वहीं तालिबान ने लोगों को मतदान नहीं करने की लगातार चेतावनी दी है।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सुगह मतदान किया।
अशरफ गनी ने काबुल में एक स्कूल में मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद कहा, ‘शांति हमारे लोगों की पहली मांग है।’
उन्होंने कहा, ‘इसका ढांचा तैयार है, मैं चाहता हूं कि लोग मुझे अनुमति और वैधता दें ताकि हम शांति की दिशा में काम कर सकें।’
यह भी पढ़ें: भारत के रक्षा विशेषज्ञ का दावा, मौत से पहले पाक सेना के संरक्षण में था हमजा
यह भी पढ़ें: अमेरिका के आतंकवाद रोधी अभियान में मारा गया हमजा बिन लादेन : डोनाल्ड ट्रंप