अंतिम संस्कार के लिए बनारस के घाटों पर लगी लाइन, गलियों में जल रहे शव
वाराणसी में बाढ़ का साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल रहा है। मोक्ष की कामना से अंतिम संस्कार करने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। लीग शव के साथ घाट किनारे गलियों में घंटों बैठे राह रहे हैं। लिहाजा घाट किनारे शवों की लंबी कतार लग जा रही है।
गलियों में जो रहा है अंतिम संस्कार
मोक्ष की नगरी काशी में बाढ़ की वजह से महाश्मशान मणिकर्णिका घाट पर लाशों को जलाने के लिए लम्बी कतारे लग रही है क्योंकि बाढ़ की वजह से गली तक पानी भर गया है। लोगों को दाह संस्कार के लिए घंटो इन्तजार करना पड़ रहा है।
मणिकर्णिका घाट पर अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों से लोग अपनों का अंतिम संस्कार करने के लिए आते है, जिसके वजह से यहां हमेशा दाह संस्कार करने के लिए भीड़ रहती है।आम दिनों में यहां पर 50 से भी ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है।
ये भी पढ़ें: काशी में हुआ अजन्मी बेटियों का पिंडदान, दिया बेटी बचाओ अभियान का संदेश
घटने लगा पानी
इस बीच सोमवार की सुबह से गंगा के जल स्तर में कमी देखने को मिल रही ही। गंगा अब 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से घट रही हैं। आने वाले 2 दिनों में अनुमान लगाया जा रहा है कि पानी खतरे के निशान से नीचे आ जायेगा। आपको बता दें कि बाढ़ की वजह से वाराणसी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। इन इलाकों से संपर्क टूट चुका है।