राहुल : “सेना प्रमुख पर टिप्पणी सरासर गलत”
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेता संदीप दीक्षित द्वारा सेना प्रमुख बिपिन रावत की तुलना सड़क के गुंडे से किए जाने पर सोमवार को अफसोस जताया। राहुल ने यहां कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी केपीसीसी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “दीक्षित की टिप्पणी सरासर गलत थी।”
दीक्षित पूर्वी दिल्ली से सांसद रह चुके हैं और वह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र हैं।
उन्होंने कहा, “प्रेस के किसी ने मुझे बताया कि कांग्रेस के एक नेता ने सेना प्रमुख पर टिप्पणी की है। यह गलत है। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारतीय सेना देश के लिए काम करती है, और किसी भी नेता को सेना प्रमुख के खिलाफ कुछ कहने की जरूरत नहीं है।”
Also read : मिजोरम : राजनाथ के दौरे के दौरान आयोजित बीफ पार्टी
दीक्षित ने सेना प्रमुख द्वारा पूर्व में दिए गए एक सार्वजनिक बयान को लेकर रविवार को कहा था कि इस तरह तो ‘सड़क का गुंडा’ बोलता है। दीक्षित की इस टिप्पणी से एक विवाद खड़ा हो गया।
दीक्षित ने हालांकि अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है, लेकिन भाजपा ने सोमवार को मांग की कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी माफी मांगें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)