UP-MP में आतंक मचाने वाला डाकू बबुली कोल साथी समेत एनकाउंटर में ढेर
पुलिस की नाक में काफी समय से दम करने वाले और यूपी-एमपी में आतंक मचाये रखने वाले डकैत बबुली कोल को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बता दें कि बबुली कोल पर छह लाख का इनाम घोषित था। वहीं बबुली कोल के साथ उसका एक साथी लवलेश कोल जिसपर एक लाख 80 हजार का इनाम घोषित है, भी मारा गया।
मध्यप्रदेश पुलिस ने ऐसे किया बबुली कोल का खात्मा:
मध्य प्रदेश के सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के लेदरी के जंगल में पुलिस को सूचना मिली कि दस्यु डकैत बबली कोल अपने आधा दर्जन साथियों के साथ जंगल में है। तभी मध्य प्रदेश पुलिस ने इनामी डकैत को घेर लिया और दोनों तरफ से फायरिंग हो गई, जिसमें इनामी डकैत बबली कोल और लवलेश कोल को गोली लगने से मौके पर मौत हो गई।
डेढ़ लाख से ज्यादा का इनामी साथी भी ढेर :
वहीं बाकी डकैत मौके से फरार हो गए। दोनों डकैतों के पास से खाने-पीने की सामग्री और दो हथियार बरामद हुए हैं। सर्चिंग के दौरान इनामी डकैत बबली कोल और लवलेश कोल के शवों को बरामद कर लिया है ।
ये भी पढ़ें: नोएडा: समलैंगिक सेक्स रैकेट गैंग का भंडाफोड़, लूट का सामान बरामद
एमपी और यूपी पुलिस ने लाखों का इनाम किया था घोषित :
गौरतलब है कि इनामी डकैत बबली कोल पर 100 से ज्यादा लूट हत्या जैसे अपराधिक मामले दर्ज थे। इनामी डकैत बबली कोल पर यूपी सरकार ने साढ़े पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा था और मध्य प्रदेश सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं लवलेश कोल पर यूपी सरकार ने एक लाख का नाम घोषित किया था और मध्य प्रदेश सरकार ने 80 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों डकैत के मारे जाने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।