भारत के सैनिकों के पास होगा अभेद स्वदेशी बुलेट प्रूफ जैकेट
मेक इन इंडिया की एक और बड़ी सफलता है।भारत अभी तक बुलेट प्रूफ जैकेट आयात करता रहा है लेकिन अब भाभा परमाणु रिसर्च केंद्र के वैज्ञानिकों ने बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में महारत हासिल की और अब रक्षा सामग्री बनाने वाली कंपनियां इसका उत्पादन भी शुरू कर चुकी हैं।
‘भाभा कवच’-
सुरक्षा बलों और पुलिस संगठनों को लंबे इंतजार के बाद अब भारी भरकम और कम आघात के स्तर वाली बुलेट प्रूफ जैकेट से छुटकारा मिल सकेगा।
परमाणु वैज्ञानिक डाक्टर होमी जे भाभा को समर्पित इस जैकेट को उनका नाम ‘भाभा कवच’ दिया गया है।
भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और गृह मंत्रालय के आग्रह पर अनुसंधान करके बनाया है।
विभिन्न आकार के बनाए जा रहे जैकेट-
भाभा कवच के निर्माण से जुड़े वैज्ञानियों का कहना है कि ये अब तक प्रमाणित एजेंसियों के 30 से ज्यादा परीक्षणों को पास कर चुका है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के संयुक्त दल भी इसकी टेस्टिंग कर रहे हैं।
इसके अलावा आतंकवाद से जबरदस्त प्रभावित राज्य जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिक भी इसे इस्तेमाल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: अभिनंदन को मारने के लिए पाकिस्तान ने रची थी ये साजिश!
यह भी पढ़ें: पाक की घिनौनी साजिश को भारतीय सेना ने किया नाकाम