‘दरबार’ के पोस्टर में खतरनाक वर्कआउट करते दिखाई दिए थलाइवा द सुपरस्टार
थलाइवा द सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म दरबार को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है और अब इस फिल्म का एक नया पोस्टर सामने आया है जिसमें वह खतरनाक वर्कआउट करते दिखाई दे रहे है।
ओणम के खास मौके पर रिलीज़ हुआ फिल्म का पोस्टर:
इस पोस्टर को ओणम के खास मौके पर लायका प्रोडक्शन के ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। वैसे इस पोस्टर में रजनीकांत काफी यंग नजर आ रहे हैं। लायका प्रोडक्शन के इस ट्वीट को डायरेक्टर एआर मुरुगदास द्वारा रीट्वीट करके लिखा गया हैं कि, ”यंग, स्मार्ट, समझदार, मजबूत थालाइवा का वह अवतार जो पहले कभी नहीं देखा गया.”
THERImax 🔥 #DarbarSecondLook poster from team #DARBAR 👑@rajinikanth @ARMurugadoss @anirudhofficial @santoshsivan @sreekar_prasad @kabilanchelliah #HappyOnam pic.twitter.com/tv9KyTjbGl
— Lyca Productions (@LycaProductions) September 11, 2019
ये भी पढे: भोजपुरी के नए गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का हंगामा
बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले करते दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ मेन लीड में एक्ट्रेस नयनतारा नज़र आने वाली है। वैसे रजनीकांत औऱ नयनतारा की जोड़ी पर्दे पर काफी दिनों बाद दिखाई देने वाली है।
ये भी पढ़े: ‘दबंग 3’ के मोशन पोस्टर से सामने आया सलमान खान का फिर वही दबंग अंदाज
वहीं रजनीकांत मुंबई में कई जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग लगातार कर रहे हैं। एआर मुरुगदास द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में थलाइवा द सुपरस्टार 25 साल बाद पुलिस ऑफिसर के रोल में देखने को मिलेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)