सबसे महंगे चालान का नेशनल रिकॉर्ड, कटा 1.41 लाख का चालान
जब से मोटर व्हीकल एक्ट भारत में लागू हुआ है, लगातार भारी भरकम चालान की खबरें आ रही है। ऐसा ही भारी भरकम चालान का एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आ रही है।
दिल्ली में देश का सबसे महंगा चालान कटा है। यह चालान एक ट्रक का है। राजस्थान के एक ट्रक का यहां ओवरलोडिंग के जुर्म में 1.41 लाख रुपए का चालान किया गया।
इसमें खास बात यह रही कि ट्रक के मालिक ने चालान की यह राशि दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भर दी है। इसके साथ ही भगवान राम नाम के ट्रक मालिक इतनी बड़ी चालान राशि अदा करने वाले देश के पहले ट्रांसपोर्टर हो गए हैं।
देश में सबसे महंगा चालान-
इससे पहले सबसे महंगा चालान हरियाणा में किया गया था। यहां दिल्ली के एक ट्रक का ओवरलोडिंग के जुर्म में 1.16 लाख रुपए का चालान किया गया था।
इसमें दिलचस्प बात यह रही कि जब ट्रक के मालिक ने ड्राइवर को पैसे देकर चालान भरने को कहा तो इनती बड़ी राशि लेकर ड्राइवर फरार हो गया।
बढ़ी जुर्माने की रकम-
मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद अब जुर्माने की रकम कई गुना बढ़ा दी गई है। पहले ओवरलोडिंग पर पैनल्टी दो हजार रुपए की थी जो बढ़कर अब 20 हजार रुपए कर दी गई है।
साथ ही पहले जहां एक टन एक्स्ट्रा भार के बदले एक हजार रुपए फाइन था वो अब बढ़कर 2 हजार रुपए प्रति टन हो गया है।
यह भी पढ़ें: अब चप्पल और सैंडल पहनकर बाइक चलाने पर कटेगा चालान!
यह भी पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट 2019: एक क्लिक पर जानें नए नियम, जुर्माना और सजा…