पाकिस्तान ने 115 पेज का झूठ बनाया, भारत खोलेगा पोल
UNHRC में भारत और पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को एक दूसरे के आमने सामने हैं। पाकिस्तान ने कश्मीर में मानवाधिकार हनन का आरोप लगाते हुए 115 पन्नों का झूठा दस्तावेज तैयार किया है। भारत पाकिस्तान के इस झूठ को बेनकाब करेगा। साथ ही भारत पाक में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे उत्पीड़न के मामलों को प्रमुखता से उठाएगा।
बताते चलें कि पाकिस्तान अपनी झूठों का तैयार किया पुलिंदा UNHRC में पेश करेगा। इसका जवाब देन की भारत ने भी पूरी तैयारी कर ली है। भारत को कश्मीर मुद्दे पर कई अफ्रीकी, एशियाई, लातिन अमेरिकी देशों ने समर्थन का भरोसा दिया है। पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटा दिए जाने पर बौखलाया हुआ है।
धारा 370 पर झूठी आवाज उठाकर पाकिस्तान हर जगह मात खा चुका है। अब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत के खिलाफ 115 पेज का झूठा दस्तावेज तैयार किया है। भारत ने पाक की इस नापाक करतूत का जवाब देने की पूरी तैयारी की है। गत सोमवार से शुरू हुए सत्र में 27 सितंबर तक कई सेशन हैं। इस परिषद के 47 देश सदस्य हैं, जिनमें भारत, पाकिस्तान के साथ चीन भी शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत पाक के सभी झूठों को क्रम से बेनकाब करेगा। पाक अधिकृत कश्मीर में वहां क्या हो रहा, जहां लोग आज भी आजादी की मांग उठा रहे।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का दबदबा कायम, ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या हुई 50 मिलियन के पार
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी यूएन जनरल असेंबली में कश्मीर के मुद्दे को अपने भाषण के दौरान 27 सितंबर को उठा सकते हैं। वहीं, दूसरी ओर पीएम नरेन्द्र मोदी का भाषण भी उसी दिन प्रस्तावित है। बताते चलें कि काउंसिल के सदस्यों का सीट वितरण भौगोलिक आधार पर किया गया है। सीट वितरण इस प्रकार है अफ्रीका: 13, एशिया पसिफिक: 13, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन: 8, वेस्टर्न यूरोप: 7, ईस्टर्न यूरोप: 6 सीट हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)