..तो इसलिए सोनिया गांधी ने बुलाई 12 सितंबर को कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक
कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने 12 सितम्बर को पार्टी के महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों समेत सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। वहीं बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
गांधी जंयती से जुड़े कार्यक्रमों पर होगी चर्चा:
दरअसल, 12 सितम्बर को होने वाली पार्टी बैठक में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके योगदान को याद करने और महिलाओं व युवाओं को बापू के बताए रास्ते पर चलकर भय, झूठ तथा धूर्तता की राजनीति का मुकाबला करने और इसके खिलाफ निरंतर अपनी लड़ाई जारी रखने के बारे में रणनीति पर विचार होगा।
ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह के आह्वान के बाद आजम के समर्थन में रामपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव
कई अन्य अहम मुद्दों पर बैठक:
वहीं बापू की जयंती पर दो अक्टूबर से नौ अक्टूबर तक कांग्रेस देश भर में पदयात्राएं भी आयोजित करने वाली है। जिसके जरिये वह बापू के संदेशों को आम नागरिक तक पहुंचाएगी। इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मची खीचतान के बीच नेताओं के विवादित बयानों पर भी वार्ता होगी और सोनिया गांधी अनुशासन का सबक भी अपने पदाधिकारियों को दे सकती हैं।