MTS के कर्मचारियों ने बकाया वेतन के लिए BHU में शुरू की हड़ताल
सुष्मिता-
वाराणसी(varanasi) के बीएचयू अस्पताल के MTS दो माह का बकाया वेतन और उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू हो गई है।
बकाया वेतन को लेकर शुरू हुई हड़ताल
काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के सर सुन्दरलाल अस्पताल में आउटसोर्स के तहत रखें गये MTS ( मल्टी टास्क सर्विस ) के 500 कर्मचारी गत दो माह से मानदेय नहीं मिलने,उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्य का बहिष्कार करतें हुये मंगलवार की सुबह से धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिये हैं।
सूत्रों के अनुसार जिस SIS एजेंसी के तहत MTS में लोगों को रखा गया है वह बिहार के संघ के एक कद्दावर नेता की एजेंसी है। जो SIS कंपनी के माध्यम से देश के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में मैन पावर सप्लाई का कार्य करती है।
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में झुका पाक, काउंसलर एक्सेस की दी इज़ाजत
आपको बता दें कि 500 कर्मचारी गत दो माह से मानदेय नहीं मिलने,उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्य का बहिष्कार करतें हुये मंगलवार की सुबह से धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिये हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का दावा- गिरफ्तार किया भारतीय जासूस
ये भी पढ़ें: काशीवासियों के साथ अपना जन्मदिन मना सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, तैयारियां तेज