दस्ते पर हमला करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के पारा पुलिस ने बीते 30 अगस्त को नगर निगम दस्ते पर फायरिंग और हमला करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार करने कर दावा किया गया है। पकड़े गए चारों हमलावरों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था।
यह भी पढ़ें : गांव के विकास की अभूतपूर्व गाथा लिख रही योगी सरकार: डाॅ. चन्द्रमोहन
प्रभारी निरीक्षक ने बताया
प्रभारी निरीक्षक पारा त्रिलोकी सिंह ने बताया कि बीते 30 अगस्त को नगर निगम उडन दस्ता डेयरी संचालकों को हिदायत के साथ साथ भैंसों को पकडऩे के लिए आया था। उस दौरान मो कमाल, शरीफ, असलम व सूफियान समेत कई डेयरी संचालकों व उनके साथियों ने दस्ते पर जानलेवा हमला बोल दिया था। किसी तरह से नगर निगम की टीम जान बचाकर वहां से भागी थी।
तलाश जारी
कई लोग उसमें घायल हो गए थे। जिसके बाद नगर निगम की ओर से सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। मुकदमें की विवेचना के तीसरे दिन एसएसपी के आदेश पर उक्त चारों हमलावरों को गिर तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)