पांच राज्यों के राज्यपालों की हुई नियुक्ति, आरिफ मोहम्मद होंगे केरल के राज्यपाल
रविवार को कई राज्यों के राज्यपालों की नियुक्ति में फेरबदल किया गया। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र और केरल में नये राज्यपालों की नियुक्ति की गई है।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्रा को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है। जबकि बंडारू दत्तात्रेय को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
भगत सिंह कोशियारी महाराष्ट्र के राज्यपाल होंगे। तमिलिसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
वहीं राजीव गांधी की सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया गया है।
गौरतलब है कि आरिफ़ मोहम्मद खान ने मोदी सरकार का ट्रिपल तलाक़ और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने का समर्थन किया था।
आरिफ मोहम्मद खान 80 के दशक में कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे। लगभग दो महीने पहले आरिफ उस वक्त चर्चा में आए थे जब 25 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए उनका जिक्र किया था। साथ ही मुस्लिम समाज की सामाजिक स्थिति को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया था।
यह भी पढ़ें: कश्मीर : अनुच्छेद 370 हटने के 25वें दिन बाद हालात सामान्य
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में अब नहीं रहेगा अलग झंडा, लहराया सिर्फ तिरंगा