डकैतों को फिक्र, सरकारें बेफिक्र

0

नई दिल्ली। पर्यावरण और पानी के संरक्षण को लेकर सरकारें भले ही सजग न हों लेकिन अब इस परोपकारी काम के लिए  आगे आए हैं चंबल के खूंखार डाकू। सुनने में आपको ये प्रयास भले ही अजीब और मजाक लगे, पर ये हकीकत है कि बीहड़ों के 30 खूखार डाकू, जो कल तक  बीहड़ को उजाड़ते थे, वे अब बीहड़ को बचाने के लिए आगे आए है। 

बॉलीवुड फिल्मों में दिखाए जाने वाले डाकूओं के कारनामों के कारण भले भी चंबल के इन डाकूओं को बदनाम माना जाता हो, लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम ‘पहले बसाया बीहड़ – अब बचाएंगे बीहड़’ के तहत लगभग 25 से अधिक छोटे-बड़े डाकुओं का जमावड़ा हुआ।

उन्होंने पर्यावरण बचाने के लिए एकदूसरे के साथ हाथ मिलाया और कहा कि अगर सरकार का साथ मिले तो वे जंगल बचा सकते हैं।

बीहड़ में दशकों तक अपना सिक्का चलाने वाली और ‘बिग बॉस सीजन 4’ से फिर चर्चा में आई पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार भी इस कार्यक्रम में पहुंची। परिहार ने कहा कि उनका अतीत भी बीहड़ से जुड़ा है और अब आगे इन्हीं बीहड़ों को सहेजना लक्ष्य होगा।

सीमा परिहार ने कहा कि जो काम सरकार के नुमाइंदे नहीं कर सकते, हमें दो हम करके दिखाएंगे। सरकार साथ दे तो हम यह काम 200 फीसद कर सकते हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कल्पतरु संस्था ने किया था। इस मौके पर गब्बर सिंह, रेणु यादव, बलवंत सिंह तोमर और सीमा परिहार जैसे कई पूर्व दस्यू मौजूद थे। उनका कहना हे कि जब तक वे बीहडों में रहें, जंगल को बचाये रखा और वे अब भी ऐसा कर सकते हैं।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More