पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक से बौखलाए पाक प्रधानमंत्री

0

कश्मीर पर भारत सरकार के मास्टर स्ट्रोक से बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को ‘कश्मीरी ऑवर’ का आयोजन किया। कश्मीरी ऑवर में रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने माना कि कश्मीर पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय का बिल्कुल भी समर्थन हासिल नहीं हो रहा है।

इमरान खान ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के मामले में कहा कि अगर कश्मीरी मुस्लिम नहीं होते तो पूरी दुनिया उनके साथ खड़ी होती। इमरान ने कहा, “दुनिया को कश्मीर के लिए खड़ा होना चाहिए था लेकिन धर्म इसमें अहम फैक्टर साबित हो रहा है। साथ ही इमरान ने कहा कि जब मुस्लिमों का दमन हो रहा है तो पूरी दुनिया खामोश है।  अगर कश्मीरी मुस्लिम नहीं होते तो दुनिया की प्रतिक्रिया ज्यादा मजबूत तरीके से सामने आती।

बता दें कि पाक के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी लोगों से बड़ी ही अजीबों गरीब अपील भी की। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पाकिस्तानियों से अपील की कि “सभी पाकिस्तानी कल दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे के बीच सभी अपना काम छोड़कर कश्मीरियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे जिससे कश्मीरियों को संदेश दिया जा सके कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है”, जब तक भारत घाटी में पाबंदिया नहीं हटा लेता।

ये भी पढ़ें: लखनऊ: वैष्णवी व मुकुल लोधी बने लखनऊ के उभरते टेनिस स्टार

इमरान खान ने कश्मीरी ऑवर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तानी कश्मीरियों के साथ खड़े हैं. इमरान खान ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद दुनिया में यह संदेश भेजना था कि जब तक कश्मीरी अपनी आजादी हासिल नहीं कर लेते, पाकिस्तानी आखिरी सांस तक उनके साथ खड़े रहेंगे.

इमरान खान ने न्यू यॉर्क टाइम्स में एक आर्टिकल भी लिखा है. इमरान ने इस लेख में कहा है कि अब भारत के साथ तभी बातचीत होगी, जब कश्मीर पर मोदी सरकार अपना फैसला वापस ले लेगी.

ये भी पढ़ें: हिरासत में चोर की मौत का मामला, थाना प्रभारी समेत दो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More