पुलिस के खिलाफ पत्रकारों का अनिश्चित काल धरना

0

उत्तर प्रदेश पुलिस से इन दिनों मीडियाकर्मी परेशान है। हाल ही में नोएडा पुलिस ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों के पांच पत्रकारों पर गैंगस्टर लगा दिया गया। आजमगढ़ में एक टीवी के पत्रकार पर कई मुकदमें लाद दिए गए। इसके अलावा कन्नौज, सीतापुर समेत कई जिलों में पत्रकार पुलिस के उत्पीड़न से बचने की कोशिशों में लगे हुए हैं।

इस उत्पीड़न से नाराज होकर जनपद शामली के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। पत्रकारों ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम बनाया है। पत्रकारों की मांग है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, अनिश्चितकाल धरने जारी रहेगा।

मामला 11 जून 2019 का है। न्यूज़ 24 के अमित शर्मा के द्वारा रेलवे पुलिस के फर्जी वेंडरों के खिलाफ खबर चलाने से नाराज जीआरपी पुलिस के थाना अध्यक्ष राकेश व अन्य पुलिसकर्मियों ने अमित शर्मा को बर्बरता पूर्ण पीटकर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया था।

साथ ही अमित शर्मा के मुंह पर पेशाब तक कर डाला जिसके विरोध में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ पत्रकारों के धरने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमे में जनपद शामली के पुलिस कप्तान द्वारा आरोपियों को क्लीन चिट देने से पत्रकारों ने नाराज होकर अनिश्चितकाल धरने की घोषणा की है।

इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर जिले के बीटा- 2 थाने की पुलिस ने पांच पत्रकारों को अनुचित प्रकार से लखनऊ, गाजियाबाद और नोएडा से गिरफ्तार किया। साथ ही विधिविरुद्ध प्रकार से गिरफ्तार पत्रकारों के ऑफिस में नोएडा पुलिस ने तोड़-फोड़ कर सीसीटीवी नोंच डाले और डीवीआर उठा ले गए

साथ ही जनपद शामली के कांधला थाना के निवासी पत्रकार अख्तर कुरैशी व उनके पुत्र को हथकड़ी लगाकर बिना किसी कारण जेल भेजने के मामले में पत्रकारों का धरना जारी है। पत्रकारों के जनपद शामली के पुलिस कप्तान को हटा देंने व आरोपियों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की गई है। जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनिश्चितकाल धरने की घोषणा।

शामली जनपद में पुलिस अधिकारियो के खिलाफ पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। मौके पर पत्रकारिता से जुड़े मुस्लिम समाज के युवकों ने कलक्ट्रेट में धरना स्थल पर नवाज पढ़ी। अल्लाह ताला से मांगी इंसाफ की दुआ। पुलिस के खिलाफ पत्रकारो में भारी रोष है।

यह भी पढ़ें: पत्रकारों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पर जांच की मांग, राज्यपाल से की गयी शिकायत

यह भी पढ़ें: कश्मीर में तीन महीने में 50,000 भर्तियां हो सकती हैं तो बाकी राज्यों में क्यों नहीं

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More