मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर दौरा आज, करेंगे लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक वह आज शाम 3:50 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे और शाम 7:15 बजे से 7:45 बजे तक रामगढ़ताल मे लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण करेंगे।
सीएम योगी का दौरा आज:
शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को वह दोपहर 11:30 से एक बजे तक दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
शनिवार को दो 2:30 बजे वह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो जाएंगे। रामगढ़ ताल में 9 करोड़ की लागत से तैयार किए गए लाइट एंड साउंड शो में दिव्य और भव्य गोरखपुर का दर्शन होगा।
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी लोकार्पण करने के बाद गोरखपुर नाथ मंदिर में ही रात में विश्राम करेंगे। जनता दरबार के बाद वह दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के समापन सत्र में भाग लेंगे। इसके बाद सवा दो बजे वह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: वाराणसी: ठेकेदार की आत्महत्या मामले में सात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा
बताया जा रहा है कि ये गोरखपुर का दूसरा लाइट एंड साउंड शो होगा। बीते साल भी लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हुई थी। इस शो में नाथ पंथ व बाबा गोरखनाथ का वर्णन किया गया था।