हिरासत में चोर की मौत का मामला, थाना प्रभारी समेत दो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र ज़िले में पुलिस की हिरासत में एक चोर की मौत का मामले में थाना प्रभारी और एक अन्य के ख़िलाफ़ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। मामले में एसपी के निर्देश पर उसी थाने में प्रभारी निरीक्षक रामनारायण पासी और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए आधी रात के बाद राबर्ट्सगंज कोतवाली में अपराध निरीक्षक महेंद्र पांडेय को थाने की जिम्मेदारी दी। ग़ौरतलब है कि, मामले की विस्तृत जांच अपर पुलिस अधीक्षक से करायी जा रही है। वहीं, परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
पूरा मामला:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सजौर गांव निवासी शिवम शुक्ला को चोरी करते हुए पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बगही गांव में बीते सोमवार की शाम को ही पकड़ा गया था। रात करीब आठ बजे उसे डायल 100 की पुलिस ने थाने ले गई। जहाँ उसे रखा गया था। मंगलवार की शाम को उसकी थाने में ही मौत हो गई। इसकी जानकारी जब अधिकारियों को लगी तो उनमें हड़कंप मच गया।
मृतक शिवम के पिता उमापति ने तहरीर देकर जानकारी दी कि, दिन में शिवम के दो अन्य भाई थाने में थाना प्रभारी से मिलने गए थे। वहां उनके द्वारा नाराजगी जताई गई थी। साथ ही कहा गया कि, अन्य चोरियों के बारे में इससे पूछताछ करनी है। इसके बाद दोनों भाई वापस चले आए।
ये भी पढ़ें: वाराणसी: ठेकेदार की आत्महत्या मामले में सात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा
मृतक के पिता के मुताबिक, प्रभारी निरीक्षक नामरायण पासी और अन्य पुलिस कर्मियों ने मिलकर चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए शिवम की पिटाई की और उसे प्रताड़ित किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
एसपी प्रभाकर चौधरी ने जानकारी दी कि, तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रामनारायण पासी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए निलंबित किया गया है। बाकी मामले की जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपी गई है।