वाराणसी: अभियंता के कक्ष में ठेकेदार ने खुद को गोली से उड़ाया, मचा हड़कंप
यूपी के वाराणसी में ठेकेदार ने खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। ठेकेदार ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय में थे। घटना की जानकारी मिलते ही आला अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी मय फोर्स पहुंच गए। ठेकेदार का आरोप था कि निर्माण कार्य के लाखों का बकाए के साथ ही विभागीय उत्पीड़न किया जा रहा।
खबरों के मुताबिक यह वारदात लोक निर्माण विभाग मुख्य अभियंता कार्यालय के अंदर चीफ इंजिनियर अम्बिका सिंह के कक्ष में हुई। अचानक ही गोली की आवाज सुनकर विभाग के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। गोली की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो देखा कि पीडब्लूडी के ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव ने खुद को गोली मार ली है।
यह भी पढ़ें:#BigBoss12 : पहले दिन ही दीपक ने जीता सबका दिल
मामले की जानकारी मिलते ही कमिश्नर दीपक अग्रवाल, डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बता दें कि मंगलवार को यूपी की राजधानी में निर्माण निगम मथुरा के ठेकेदार ने 24 लाख के बकाये को लेकर विधानसभा के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। ठेकेदार को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)