…तो क्या योगी सरकार को डिप्टी सीएम की जरूरत नहीं?
सूत्रों के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम के पदों को खत्म करने की आवाज उठी है। दरअसल, हाल में ही लखनऊ में आरएसएस की समन्वय बैठक हुई है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी संगठन के कई पदाधिकारियों ने शिरकत की।
संघ की बैठक में डिप्टी सीएम का पद खत्म करने पर चर्चा:
इस बैठक में प्रदेश में लागू की गई डिप्टी सीएम की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान डिप्टी सीएम के पद को खत्म करने की बात उठी। इसके पीछे की जो वजह बताई जा रही है, वो ये हैं कि डिप्टी सीएम के पास अलग से कोई अधिकार नहीं है। वह सिर्फ कैबिनेट मंत्री ही होता है। हालाँकि अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी की नए मंत्रियों को नसीहत, ‘ट्रांसफर और पोस्टिंग के गेम से दूर रहें’
ये दिग्गज रहे बैठक में शामिल:
बता दें कि इस बैठक में सीएम योगी के साथ ही डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल भी मौजद रहे। वहीं संघ की ओर से दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल और शिवप्रकाश शामिल हुए।