फिर कोच बने रवि शास्त्री, नहीं ली गई विराट कोहली की सलाह
एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम को कोच के रूप में रवि शास्त्री का साथ मिला है। रवि शास्त्री पुरुष क्रिकेट टीम के कोच के पद पर बने रहेंगे।
कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने शास्त्री के नाम पर मुहर लगाई है।
2021 तक कोच बने रहेंगे रवि-
कपिल देव ने कहा कि तीनों सदस्यों ने बिना एक-दूसरे को बताए उम्मीदवारों को अलग-अलग कसौटियों पर अंक दिए। अंत में अंक जोड़ने पर पाया गया कि मामूली अंतर से रवि शास्त्री ही पहले स्थान पर रहे। रवि शास्त्री को 2021 तक के लिए टीम का कोच बनाया गया है।
नहीं ली कोहली की राय-
कपिल ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि इस मसले पर कप्तान विराट कोहली से राय ली गई है। उन्होंने कहा, ‘कोहली से हमने राय नहीं ली। अगर हम उनकी राय लेते तो हम पूरी टीम की राय लेते।’
रवि शास्त्री का रिपोर्ट कार्ड-
शास्त्री के कोच रहते हुए भारत ने 21 टेस्ट मैच खेले है जिनमें से 13 में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 36 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भारत ने 25 में जीत का परचम लहराया और 60 वनडे मुकाबलों में से 43 में जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: विश्व कप में हार के बाद टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश शुरू
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कॉमेंटेटर को दिया करारा जवाब