बिना वीजा के राजस्थान पहुंचे 35 पाक नागरिक गिरफ्तार
जोधपुर। राजस्थान के जैसलमेर में पुलिस ने शनिवार को 35 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये पाक नागरिक बिना वीजा के जैसलमेर के रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने आए थे। गिरफ्तार किए गए पाक नागरिकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
रामदेवरा के एसएचओ कुशल चंद्र के मुताबिक धार्मिक वीजा लेकर पाकिस्तान से भारत आए 35 पाकिस्तानी नागरिक बगैर अनुमति के मारवाड़ के प्रसिद्ध बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने रामदेवरा पहुंच गए।
जांच के दौरान पुलिस को इसकी जानकारी मिलते ही सभी को पकड़ कर बैठा दिया गया। अब इन सभी से पूछताछ की जा रही है। पाकिस्तान से आए इस दल के पास हरिद्वार और मथुरा जाने का वीजा है, लेकिन ये लोग बगैर किसी सूचना के रामदेवरा पहुंच गए। जोधपुर निवासी एक दलाल इन सभी को लेकर रामदेवरा पहुंचा।
गौर हो कि भारत सरकार की ओर से प्रदान किए जाने वाले वीजा में इनके घूमने के स्थान का स्पष्ट उल्लेख किया जाता है। इन स्थान के अतिरिक्त ये लोग कहीं भी बगैर अनुमति नहीं जा सकते है।
पाक नागरिक हरिद्वार व मथुरा का वीजा लेकर वे वहां पर घूम कर आ गए। अब वीजा अवधि समाप्त होने से पहले रामदेवरा दर्शन करने पहुंच गए। सामान्य जांच के दौरान पुलिस को इनके पाकिस्तानी होने की सूचना मिली।
पुलिस ने सभी को पकड़ कर थाने लाकर इनके सभी दस्तावेजों की जांच की गई। अब खुफिया एजेंसियां इन सभी से पूछताछ कर रही है।