उन्नाव : ट्रक मालिक का भाई बोला- 2011 में छोड़ दी थी सपा, अब हूं शिवपाल के साथ
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की कार एक्सीडेंट हादसा है या साजिश फिलहाल इसका पता अभी लगाया जा रहा है दुर्घटना के मामले में आरोपी ट्रक मालिक के सपाई होने पर नया मोड़ आ गया है। उसके भाई ने कहा है, मैंने वर्ष 2011 में सपा छोड़ दी और अब शिवपाल सिंह के साथ हूं।
सपाई होने के बाद आया नया मोड़-
इस मामले ने मंगलवार को फिर नया मोड़ ले लिया और आरोपित ट्रक मालिक के भाई व सपा के जिला सचिव रह चुके नंदकिशोर पाल ने कहा है कि उसने 2011 में ही सपा छोड़ दी थी। इसके बाद वह बसपा में शामिल हो गए। जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन हुआ तो वह शिवपाल सिंह के साथ आ गए हैं। इस समय भी वह प्रसपा में जिला महासचिव हैं। उन्होंने कहा, यह महज एक दुर्घटना है, इसे साजिश से जोड़ना राजनीति है।
ट्रक मालिक, चालक और क्लीनर से पूछताछ-
रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाने की पुलिस ट्रक मालिक देवेंद्र किशोर पाल, चालक आशीष पाल व क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मंगलवार को फतेहपुर ओती गांव निवासी सूरजपाल बेटे आशीष को छुड़ाने के लिए सोमवार को गुरुबक्शगंज थाने पहुंचे। पुलिस ने सूरजपाल से पूछताछ की और फिर जांच जारी होने की बात कहकर लौटा दिया।
परिवार का कोई आपराधिक इतिहास नहीं-
पिता ने बताया कि वह पत्नी राजरानी व दो बेटे पंकज, सुनील के साथ रहता है और डेढ़ बीघा खेत में किसानी करता है। उसके परिवार का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और हादसे में बेटे या फिर परिवार के किसी का भी हाथ नहीं है। वह अपने बुआ के बेटे नंदू पाल के घर आए थे। उसने कहा कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पहचानते तक नहीं है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव केस पर प्रोटेस्ट करते हुए हंसी जया बच्चन, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
यह भी पढ़ें: उन्नाव : CBI का सख्त एक्शन, सेंगर समेत 10 पर मुकदमा दर्ज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)