अमित शाह के नेतृत्व में सबसे बड़ा निर्यातक राज्य बना UP: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ शिलान्यास समारोह में गृहमंत्री अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद यूपी का माहौल बदलना शुरू हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि 21, 22 फरवरी 2018 को यूपी इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री मोदी जी का मार्गदर्शन और प्रेरणादायी उदबोधन प्रदेश की जनता को मिला। इन्वेस्टर समिट के 5 महीने में ही 62 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने की कार्ययोजना हम लोगों ने बनाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री के रूप में अमित शाह का मार्ग दर्शन मिल रहा है। 2017 के पूर्व यूपी के लिए विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए चुनाव में जब चर्चा हुई तब अमित शाह जी ने लोक कल्याण पत्र जारी किया था वो 2017 के विधानसभा चुनाव के पूर्व अमित शाह जी ने जो वादे किए थे जनता की उन्हीं को मंत्र मानकर हम लोगों ने काम किया और आज हर क्षेत्र में सफलता मिली। डेढ़ लाख करोड़ का निवेश और 1 लाख 25 हजार करोड़ का सार्वजनिक निवेश, 28 लाख नौजवानो को नौकरियों के रूप में उपलब्ध कराने की कोशिश की है।
बीजेपी यूपी में 20 साल के बाद आ रही थी हम लोगों के पास प्रशासन का अनुभव नहीं था यूपी के लिए परशेप्सन के बारे में हर कोई जानता था। अमित शाह को फोन करता था उनकी कार्यप्रणाली में स्पष्टता दिखती है। यूपी ने दो वर्ष में सबसे अधिक एक्सपोर्ट वाला राज्य बनने में सफलता प्राप्त की है।
यह भी पढ़ें: यूपी में प्राकृतिक आपदाओं का कहर, सीएम योगी ने किया राहत राशि देने का ऐलान
यह भी पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का निधन
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)