रेलवे ने बढ़ाया वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षण कोटा
नई दिल्ली। वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए यह अच्छी खबर है। अब उन्हें ट्रेनों में सीट के लिए चिंतित नहीं होना पड़ेगा। रेल बजट में की घोषणा के अनुसार रेल मंत्रालय ने उनके लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाने की घोषणा कर दी है। यह नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि 45 साल और इससे अधिक उम्र की महिलाएं और गर्भवती महिलाएं जब अकेले यात्रा कर रही हों तो वैसी महिलाओं के लिए शयनयान श्रेणी, एसी-दो और एसी-तीन की प्रत्येक बोगी में दो नीचे की सीटें आरक्षित रहेंगी।
वर्ष 2015 में शयनयान श्रेणी की प्रत्येक बोगी में दो नीचे वाली सीटों का जो कोटा था उसे बढ़कर चार कर दिया गया था। बाद में केवल तभी जब अकेले यात्रा कर रही हो वाली शर्त को भी शिथिल कर दिया गया था।
रेल मंडल कार्यालय के अनुसार ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों का कोटा 50 फीसद बढ़ा दिया गया है। इससे अब उनके लिए 80 से 90 बर्थ आरक्षित रहेंगे। गर्भवती महिलाओं की परेशानियों को ध्यान में रखकर स्लीपर कोच में उनका आरक्षण कोटा बढ़ाकर छह लोअर बर्थ कर दिया गया है। उनके लिए एसी-टू व एसी थ्री में भी तीन लोअर बर्थ आरक्षित रहेंगे।