सोनभद्र नरसंहार : MLA ने पहले ही योगी सरकार को किया था अलर्ट, लेकिन…
17 जुलाई 2019 सोनभद्र के घोरावल तहसील के उम्भा गांव में रहने वाले लोगों के लिए ये दिन भयावह था। अचानक से गांव में गोलियां तड़तड़ाई और इस दौरान करीब 28 लोग घायल हो गये और दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
32 ट्रैक्टरों पर सवार होकर 300 लोग गांव में घुसे और लाशें बिछा दीं। इस खूनी संघर्ष ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था। किसी के हाथ में गोली लगी तो किसी के पैर में, किसी का सिर फूटा तो किसी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस घटना ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये कि जब ये घटना हुई तो पुलिस क्या कर रही थी? क्या पुलिस को इस जमीनी विवाद की भनक तक नही लगी?
विधायक ने सीएम को लिखा था पत्र, तो फिर कैसे हो गया नरसंहार
अब एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अब अपना दल के विधायक हरिराम चेरो ने दावा किया है कि इस विवाद के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ को उसने पहले ही अलर्ट कर दिया था।
14 जनवरी को विधायक ने सीएम को पत्र लिखाकर गांव के आदिवासियों की पैतृक भूमि पर कथित रूप से भूमाफिया द्वारा कब्जा करने और उन्हें फर्जी मामले में फंसाकर परेशान करने की जानकारी दी थी।
साथ ही उन्होंने 600 बीघा विवादित जमीन और फर्जी सोसायटी बनाकर भूमि हड़पने का आरोप लगाया था। इस बावजूद अधिकारियों ने इस पत्र को गंभीरता से नहीं लिया और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की।
विधायक ने की पत्र के सत्यता की पुष्टि-
हरिराम चेरो ने इस पत्र को सही करार दिया और कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पहले ही आगाह किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक ने आरोप लगाया था कि भूमाफिया के दबाव में पुलिस और पीएसी के जवान आदिवासियों को प्रताड़ित करते हैं और महिलाओं का शारीरिक शोषण करते हैं।
विधायक ने कहा, ‘यह मेरे विधानसभा का मामला नहीं है, लेकिन मैं आदिवासियों का नेता हूं, इसलिए वहां जन चौपाल लगाकर आदिवासियों ने अपनी समस्या बताई थी। इस दौरान तहसीलदार भी मौजूद थे।’
उन्होंने कहा कि अगर समय रहते इस पर कार्रवाई करते तो ऐसी घटना नहीं घटती। विधायक ने पत्र में अनुरोध किया था कि आदिवासियों पर हो रहे अन्याय पर संज्ञान लेते हुए इस प्रकरण की किसी बड़ी एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र नरसंहार का खौफनाक वीडियो, गोलियों की आवाज और चीखते-पुकारते भागते दिखे लोग
यह भी पढ़ें: सोनभद्र हत्याकांड के लिये कांग्रेस-सपा नेता जिम्मेदार : योगी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)