आजम खां ने महिला स्पीकर से कही ऐसी गलत बात, सदन में हो गया विवाद
एक ओर लोकसभा में मानसून सत्र के दौरान तीन तलाक के बिल पर चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी तरह इस दौरान सपा सांसद आज़म खां के महिला स्पीकर पर की गयी टिप्पणी पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया है। अपने बयानों से महिला सभापति राम देवी को असहज करने पर रवि शंकर प्रसाद समेत कई नेता आजम खां से माफ़ी की मांग करते हुए विरोध में खड़े हो गये हैं।
दरअसल, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान ने लोकसभा में चर्चा के दौरान ऑन चेयर स्पीकर रमा देवी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा, ‘ आप इतनी अच्छी लगती हैं, इतनी प्यारी लगती हैं, कि मैं आप की आंखों में आंखे डाले रहूं ये मेरा मन करता है। इतना देखुं की आप कहे की नज़र हटा लो।’
हालाँकि हंगामे के बाद उन्होंने स्पीकर को छोटी बहन कह कर बात को गलत तरीके से न लेने की बात भी कही।
रवि शंकर प्रसाद ने किया विरोध:
आज़म खां के इतना कहने पर सदन में हंगामा शुरू हो गया। उनसे अपने शब्द वापस लेते हुए महिला स्पीकर से माफी मांगने को कहा गया। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 19 साल के उनके सदन के अनुभव में आज तक किसी भी सदस्य ने अध्यक्ष पद पर बैठे किसी सदस्य से, विशेष तौर पर महिला सदस्य के साथ इस तरह का बर्ताव नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: आरोपों से दुखी आजम खान ने कहा, ‘मुझे पुलिस एनकाउंटर में क्यों नहीं मरवा देते?’
अखिलेश ने किया आजम का बचाव
वहीं अखिलेश यादव आजम खां का बचाव करते नजर आये। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आजम खान जी का मतलब स्पीकर का अनादर करना था। ये (भाजपा सांसद) इतने असभ्य हैं, ये उँगली उठाने वाले होते कौन हैं?’