योगी सरकार ने पेश किया 13,594.87 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट

0

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा के समक्ष वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इस अनुपुरक बजट का आकार 13 हजार 594 करोड़ रुपये है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का यह तीसरा अनुपूरक बजट है।

ये है अनुपूरक अनुदान की मांगें-

नगर विकास के लिए कुल 2,175.46 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांग

अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कुल 2,093.98 करोड़ रुपये की मांग

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 850 करोड़ रु0 तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे के लिए 1,150 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांग

ऊर्जा क्षेत्र में वितरण एवं उत्पादन परियोजनाओं के लिए कुल 905.36 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट प्रस्तावित

सिंचाई विभाग के लिए 834.84 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट का प्रस्ताव

अयोध्या स्थित राम की पैड़ी की रिमॉडलिंग के लिए 10 करोड़ रुपये की मांग

लोक निर्माण विभाग हेतु 605 करोड़ रुपये तथा पुलिस विभाग के लिए 250 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांग

पर्यटन विभाग हेतु 163 करोड़ रुपये की अनुपूरक बजट की मांग

सरकारी एवं सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा स्वायत्तशासी शिक्षण संस्थाओं के
एन0पी0एस0 से आच्छादित कार्मिकों के लिए नियोक्ता अंशदान/अभिदाता अंशदान के
सम्बन्ध में 5004.03 करोड़ रुपये के अनुपूरक अनुदान का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें: पुराने वादों का दोहराव और ‘नई बोतल में पुरानी शराब’ है बजट : कांग्रेस

यह भी पढ़ें: ‘शेख चिल्ली’ वाला बजट पेश करने वाले सवाल उठा रहे हैं : बीजेपी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More