मंदिर बनाने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से लें इजाजत
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी की मंदिर निर्माण को लेकर की गयी घोषणा के बाद से ये मामला लगातार विवादों में हैं। घोषणा के बाद से हरकत में आये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने आदेश जारी किया है कि मन्दिर बनवाने से पहले उनसे अनुमति लेनी होगी। दरअसल, मदरसों में मंदिर निर्माण को लेकर ये पूरा विवाद खड़ा हुआ है।
पूर्व उपराष्ट्रपति की पत्नी ने मदरसे में मंदिर बनवाने का किया था एलान
दरअसल, ये पूरा विवाद तक शुरू हुआ जब पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी ने मदरसे में मंदिर बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा था कि मदरसे में मंदिर और मस्जिद साथ-साथ बनेंगे। वह मदरसे में शिवजी और हनुमानजी का मंदिर बनवाना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: अदिति सिंह पर हुए हमले के मामले में BJP MLC को मिली क्लीनचिट
एएमयू प्रशासन ने कहा, मदरसे की जमीन हमारी
बता दें कि हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी अलीगढ़ में चाचा नेहरू के नाम से एक मदरसे का संचालन करती हैं। मदरसे में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने मदरसे में मंदिर और मस्जिद का निर्माण कराने की बात कही थी।
किसी भी निर्माण के लिए एएमयू से लेनी होगी इजाजत:
मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि “सलमा अंसारी के मदरसे को एएमयू ने लीज पर ज़मीन दी है। इसलिए उन्हें मदरसे में किसी भी तरह का निर्माण कार्य कराने के लिए पहले एएमयू प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। सलमा अंसारी ने मदरसे में मंदिर-मस्जिद के निर्माण की घोषणा तो कर दी है, लेकिन अनुमति लेने के लिए कोई आवेदन अभी तक एएमयू को नहीं भेजा है।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)