महज 1 रुपये में हरीश साल्वे ने 20 करोड़ के पाकिस्तानी वकील को दी मात
अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को मिली करारी मात के बाद से भारतीय वकील हरीश साल्वे की जमकर तारीफ हो रही है। पाकिस्तान ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में जहां दो वकील बदले। वहीं साल्वे अकेले ही दोनों पर भारी पड़े और जाधव की फांंसी रोकने में कामयाब रहे।
इसमें खास बात यह रही कि देश के जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव का केस लड़ने के लिए बतौर फीस महर एक रुपया लिया। वहीं पाकिस्तान ने जाधव को जासूस साबित करने के लिए अपने वकील पर 20 करोड़ रुपये से अधिक फूंक दिए।
बता दें कि साल्व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील हैं और उनकी गिनती देश के सबसे महंगे वकीलों में होती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी एक दिन की फीस करीब 30 लाख रुपये है लेकिन जाधव का मामला उन्होंने महज एक रुपये में लड़ा।
ICJ ने भारत के पक्ष में सुनाया फैसला-
भारत ने कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के भारत के पक्ष में दिये गए फैसले का स्वागत किया है। हेग स्थित न्यायालय ने पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा कुलभूषण जाधव को दी गई मौत की सजा पर कल रोक लगा दी और पाकिस्तान को निर्देश दिया कि वह जाधव को राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराये।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक बयान में कहा कि न्यायालय ने एक के मुकाबले 15 न्यायाधीशों के बहुमत से भारत के इस दावे को सही ठहराया है कि पाकिस्तान ने 1963 की राजनयिक संबंधों पर आधारित वियना संधि का खुला उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा कि भारत अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के इस निर्देश की सराहना करता है कि पाकिस्तान को कुलभूषण जाधव को दोषी करार देने के मामले की समीक्षा करनी चाहिए और पाकिस्तान की सैन्य अदालत द्वारा जाधव को दी गई सजा पर पुनर्विचार करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव केस में भारत की बड़ी जीत, फांसी पर लगी रोक
यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव की रिहाई का फैसला आज, पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)