PM मोदी का निर्देश, गांधी जयंती से पटेल जयंती तक पदयात्रा निकालें सासंद
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। मंगलवार को हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किमी की पदयात्रा करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती से पटेल जयंती (2 से 31 अक्टूबर) तक सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किमी की पदयात्रा करेंगे। इसके लिए अलग-अलग ग्रुप बनेंगे और सांसद एक दिन एक ग्रुप के साथ पदयात्रा करेंगे।
इस पदयात्रा में बीजेपी विधायक, कार्यकर्ता सभी शामिल होंगे। रोज 15 किमी की पदयात्रा करेंगे और सभी बूथ कवर करेंगे। राज्यसभा सांसदों को भी संसदीय क्षेत्र अलॉट होगा। पदयात्रा के माध्यम से गांधी जी के विचारों, शिक्षाओं का प्रचार करेंगे और वृक्षारोपण करेंगे।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने के बाद भाजपा संसदीय दल की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले 2 जुलाई को संसदीय दल की बैठक हुई थी जिसमें पीएम मोदी ने संसद के दोनों सदनों के करीब 380 सांसदों के लिए काम का एजेंडा तय किया। बैठक शूरू होने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: आकाश विजयवर्गीय पर बरसे पीएम मोदी, कहा – पार्टी से निकाल देना चाहिए
यह भी पढ़ें: SP-BSP गठबंधन टूटने पर केंद्रीय मंत्री का तंज- ‘अजीब दास्तां है ये…’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)