20 साल की भारतीय मुक्केबाज अभ्यास के दौरान हुई बेहोश, मौत
कलकत्ता में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर चुकी 20 साल की मुक्केबाज ज्योति प्रधान का बुधवार को अभ्यास के दौरान निधन हो गया। उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उससे पहले ही ज्योति प्रधान को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गयी। पश्चिम बंगाल ऐमचुर मुक्केबाजी महासंघ ने इस घटना की रिपोर्ट तलब की है।
मामले में मौके पर मौजूद क्लब सदस्यों ने बताया कि महिला मुक्केबाज ने रिंग में अपने साथी के साथ प्रैक्टिस की और उसके बाद वह पंचिंग बैग के साथ प्रैक्टिस कर रही थीं। जिसके बाद अचानक गिर गईं। होश में नहीं लाया जा सका तो उसे तुरंत एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया उस वक्त उनकी सांसे चल रही थीं । फिर वे उन्हें एमरजेंसी वॉर्ड में ले गए लेकिन इलाज शुरू करने से पहले ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया।
ये भी पढ़ें: दिल्ली से कानपुर पहुंची ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रायल रन में उतरी खरी
कौन है मुक्केबाज ज्योति प्रधान
ज्योति प्रधान कोलकाता के जोगेश चंद्र लॉ कॉलेज की छात्रा थीं और वह किडरपोर के भुकैलाश रोड पर रहती थीं। वह फिट थीं और रिंग में चुस्त भी। स्कूली दिनों से ही प्रधान ने बॉक्सिंग जगत में अपना नाम बना लिया था। उन्होंने स्कूल के दौरान भी नेशनल में भाग लिया था।
इसके बाद वह सीनियर स्तर पर पहुंच गई थीं और 2018 में 60 किलो वर्ग में रोहतक में राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने छह महीने पहले ऑल इंडिया बॉक्सिंग क्लासिक में भी पदक जीते थे।