प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर वार- ‘ये पब्लिक है ये सब जानती है’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के मुरादाबाद दौरे के दौरान पत्रकारों को कमरे में बंद किए जाने के मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सवाल खड़ा किया है। दरअसल रविवार (30 जून) को सीएम योगी ने सरकारी अस्पतालों में जाकर वहां मिल रही सेवाओं का जायजा लिया। इस दौरान खामियों को छुपाने के लिए जिला प्रशासन ने दर्जनों पत्रकारों को एक कमरे में बंद करवा दिया।
इस हरकत पर प्रियंका गांधी ने जिला प्रशासन के साथ साथ योगी सरकार को भी आडे हाथ लिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली उप्र भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है। नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।’
पत्रकार बंधक बनाए जा रहे हैं, सवालों पर पर्दा डाला जा रहा है, समस्याओं को दरकिनार किया जा रहा है। प्रचंड बहुमत पाने वाली उप्र भाजपा सरकार जनता के सवालों से ही मुँह बिचका रही है।
नेताजी ये पब्लिक है ये सब जानती है। सवाल पूछेगी भी और जवाब लेगी भी।https://t.co/cIUt3IQfon
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 30, 2019
मुरादाबाद के जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान वार्ड के अंदर कई मीडियाकर्मी आ गए थे। हम मीडियाकर्मियों से अनुरोध किया कि वे माननीय सीएम के साथ वार्ड के अंदर न जाएं क्योंकि यह मरीजों के स्वास्थ्य के लिए अच्छ नहीं था। केवल पुलिसकर्मियों को कारिडोर में रखें ताकि निरीक्षण सीएम महोदय द्वारा शांतिपूर्वक किया जा सके। निरीक्षण पूरा होने के बाद प्रस्थान से पहले मीडियाकर्मी वहां मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: यूपी की कानून व्यवस्था पर प्रियंका का तंज, योगी ने कहा – ‘अंगूर खट्टे हैं’
यह भी पढ़ें: सिंदूर-मंगलसूत्र पर बढ़ा बवाल तो नुसरत जहां ने कहा – ‘मैं अभी भी मुसलमान हूं’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)