तेजस्वी यादव ने सरकारी बंगले में लगवाए थे 44 एसी, सजावट पर किए थे करोड़ों खर्च
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के पुराने सरकारी बंगले के नवीनीकरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।
राज्य के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि सरकारी बंगले की शाही साजो-सज्जा के मामले में तेजस्वी यादव को कोई क्लीन चिट नहीं दी गई है।
सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी बंगले पर शाही खर्च किए। उन्होंने सरकारी बंगले में 44 एयर कंडीशन (एसी) लगाए थे।
सुशील मोदी ने लगाए ये आरोप-
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्विटर पर एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि 5 देशरत्न मार्ग स्थित बंगले के साज-सज्जा पर अपने पद का दुरूपयोग कर करोड़ों खर्च करने के मामले में तेजस्वी यादव को सरकार ने कोई क्लीनचिट नहीं दी है।
तेजस्वी यादव को सरकार ने
नहीं दी कोई क्लीनचिट pic.twitter.com/3XoCDQq25B— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 22, 2019
सुशील मोदी ने आगे कहा कि आखिर किसी नियम के तहत तेजस्वी यादव ने भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त पुल निर्माण निगम से 59 लाख का कीमती फर्नीचर मंगवाया। आखिर तेजस्वी यादव ने किस प्रावधान के तहत केवल कमरे में ही नहीं बल्कि शौचालय तक में 44 एसी लगवाए, 35 महंगे लेदर सोफा, विदेशी ग्रेनाइड/मार्बल, दीवारों की वूउेन पैनलिंग और फर्श पर वूडेन फ्लोरिंग, मॉड्यूलर किचने, 464 महंगी फैंसी एलईडी लाईट, 108 पंखे, लाखों का विलियडर्स टेबल व कीमती पर्दे आदि पर अनाप-शनाप सरकारी धन खर्च कराया।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव की फिजूलखर्ची और बंगले की 7 स्टार वाली साज-सज्जा के बाद भवन निर्माण विभाग को नए निर्देश जारी करने पड़े ताकि कोई भी शख्स भविष्य में तेजस्वी की तरह सरकारी धन का दुरुपयोग ना कर सके।
उन्होंने कहा कि यदि तेजस्वी ने अपने पद का दुरुपयोग और बंगले पर कब्जा नहीं किया होता तो क्यों सुप्रीम कोर्ट उन पर 50 हजार का दंड और बंगला खाली कराने को बाध्या करता।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में लगे ‘तेजस्वी यादव लापता’ के पोस्टर
यह भी पढ़ें: PM के ट्वीट पर अखिलेश का दिल हुआ खुश, दिया ये जवाब…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)